Barabanki News: ई-रिक्शा के अवैध संचालन पर नियंत्रण हेतु चलेगा विशेष अभियान : अंकिता शुक्ला

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी (अब्दुल मुईद) जनपद मे मनमाने तरीके से चल रहे ऑटो-ई-रिक्शा पर नियंत्रण लगाने को लेकर परिवहन विभाग एंव यातायात विभाग ने सत्यापन शुरु कर दिया है। ई-रिक्शा ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक और मालिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का ब्योरा अपने वाहन पर लिखना होगा।

आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला एंव यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव की टीम ने पुलिस लाइन परिसर मे ई-रिक्शा-आॅटो चालको का सत्यापन करते हुये रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक, मालिक का नाम, पता, मोबाइल आदि का ब्यौरा वाहनो पर अंकित करवाया।

तथा ऑटो और ई रिक्शा को एक यूनिक आईडी नंबर जारी करते हुये जागरुक किया। इस सम्बन्ध मे एआरटीओ प्रशासन श्रीमती शुक्ला ने बताया कि परिवहन एंव यातायात विभाग द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा के अवैध संचालन पर नियत्रण लगाने को लेकर पुलिस लाइन परिसर मे ई-रिक्शा-आॅटो चालको का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक और मालिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज तथा संबंधित ऑटो और ई रिक्शा को एक यूनिक आईडी नंबर जारी किया गया।

उन्होने आगे बताया कि यदि चालक द्वारा कोई भी र्दुव्यवहार या रोड़ सेफ्टी नियमो का उल्लंघन किया जाता है तो यात्री द्वारा सीधे वाहन स्वामी से सम्पर्क किया जा सकेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts