धारा लक्ष्य समाचार
सिरौली गौसपुर बाराबंकी
सिरौली गौसपुर ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत करोरा में चल रहा मनरेगा के अंतर्गत मनरेगा कार्य फर्जी हाजिरी का शिकार हो रहा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना इसलिए चलाई गई कि इस योजना के तहत लोगों को रोजगार मिले और लोग अपनी जीविका चला सके लेकिन यहां तो पंचायत के जिम्मेदार लोग अपनी जेब गर्म करने में लगे है सरकार की मंशा के अनुसार सरकार ने हाल ही में एक स्लोगन देकर एक अभियान शुरू किया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जीरो टॉरलेश नीति पर कार्य करने के लिए तमाम प्रयास किए लेकिन सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई जिससे करोरा पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य से फर्जीवाड़ा की बू आ रही है पंचायत में 4 मास्टर रोल चल रहे है और इस मनरेगा के अंतर्गत तालाब खुदाई कार्य करवाया जा रहा है।
जिनमें कुल हाजिरी आज दिनांक 25 मई को 33 लगाई गई जिसमें मास्टर रोल पर महिलाओं की हाजिरी 4 लगाई गई जबकि फोटो में साफ तौर से दिख रहा है कि एक भी महिला नहीं है महिलाओं को रोजगार देना यह सरकार की मुहिम है प्रधान ने रोजगार तो महिलाओं को दिया लेकिन सिर्फ कागजी खानापूर्ति पर जबकि सिरौली गौसपुर की खंड विकाश अधिकारी महिला ही है ।

और खंड विकास अधिकारी सिरौली गौसपुर महोदया जी का नाम आदिति श्रीवास्तव है एक महिला अधिकारी के होने के बावजूद इस तरह का मामला सामने आता है जहां पर महिलाओं की हाजिरी गलत लगाई गई या यूं कहा जाए फर्जी तरीके से यह डाटा केवल और केवल मात्र एक दिन का है अगर पीछे और खंगाला जाए तो बहुत कुछ सामने आ सकता है ।
अपलोड फोटो से साफ तरीके से समझा जा सकता है कि रास्ते पर चलने वाले राहगीर की फोटो ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की गई ऐसा इसलिए की जो फोटो 1122,1123,1124व 1125 मास्टर रोल में लगभग सब एक जैसे आदमी दिखाई दे रहे है।
सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था इसलिए सुनिश्चित करवाई कि भ्रष्टाचार रोका जा सके लेकिन योगी जी की जीरो टॉर लेश नीति की कमर तोड़ देने का कार्य किया जाता है क्योंकि ग्राम प्रधान व सचिव ने उसका भी तोड़ निकाल लिया है। इसी बात की जानकारी करने के लिए हमारे टीम के संवाददाता ने जब बीडीओ मैडम को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जब एक पत्रकार का फोन अधिकारी नहीं उठा रहे है तो आम जनता का फोन कैसे उठना उचित समझेंगे।
अब देखना यह। है कि आखिर जिले के तेज तर्रार जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी इस खबर को लेकर क्या रुख अपनाते है
