Lucknow News:टेट पास शिक्षा मित्र 27 मई से ईको गार्डन में कर रहे हैं शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन

लख़नऊ टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के संगठन शिक्षक / शिक्षामित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में 27 मई से लगातार इकोगार्डन लखनऊ में टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है। शिक्षक / शिक्षामित्र उत्थान समिति उप्र द्वारा अनेकों बार सरकार के समक्ष शिक्षामित्रों की समस्याओं को उठाया गया है।

परंतु कोई निराकरण नहीं हुआ है। वर्तमान में लगभग 146000 शिक्षा मित्र हैं इनमें से लगभग 50000 शिक्षामित्र टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण है जो कि एनसीटीई के शिक्षक बनने की योग्यता के मानकों को पूरा करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया निम्नलिखित मांगें पूरी न होने तक शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

दी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण योग्यता रखने वाले एनसीटीई के शिक्षक बनने के मानकों को पूरा करने वाले लगभग 50000 प्रशिक्षित शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को उनके दीर्घकालीन 25 वर्षों के कार्यानुभव को भी दृष्टिगत रखते हुए स्थाईकरण की व्यवस्था की जाए। नॉन टेट शिक्षामित्र को उनकी योग्यता को विभाग द्वारा पूर्ण कराते हुए स्थाईकरण की व्यवस्था प्रदान की जाए।

उपरोक्त मांगों के पूर्ण होने तक तत्काल में सभी शिक्षामित्र को वर्तमान महंगाई को देखते हुए तथा शिक्षक गरिमा का मान रखते हुए उचित मानदेय 12 माह का दिया जाए तथा शिक्षकों के समान चिकित्सकीय अवकाश, 14 सीएल, एवं अन्य अवकाश प्रदान किए जाएं। महिला शिक्षा मित्रों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण/ शिक्षा मित्रों के समायोजन के जारी शासनादेश पत्रांक-गु०वि०/ शि०मि० शासनादेश प्रस्ताव / 6639/2024-25 दिनांक 14 अक्टूबर, 2024 का कार्यक्रम शिड्यूल शीघ्र जारी किया जाये।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts