धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
सहारनपुर : बॉक्सिंग खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय समन्वय अण्डर-17 जूनियर बालक व बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सहारनपुर मण्डल की बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेगें उप क्रीडाधिकारी अरुणा ने बताया।

कि मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में 46-48 किग्रा0 में आर्यन कुमार, 48-50 किग्रा0 में प्रिंस कुमार, 50-52 किग्रा0 में सावन, 57-60 किग्रा0 में आयुष प्रताप सिंह, 60-63 किग्रा0 में दुष्यंत, 63-66 किग्रा0 में रूद्र राणा, 66-70 किग्रा0 में अभय प्रताप (सभी सहारनपुर), 52-54 किग्रा0 में विशेष, 54-57 किग्रा0 में अंगद, 70-75 किग्रा0 में आशु बालियान, +80 किग्रा0 में अंश चौधरी (सभी मु0नगर), 44-46 किग्रा0 में राम कौशिक (शामली) का चयन सहारनपुर मण्डल की अण्डर-17 जूनियर बालक बॉक्सिंग टीम में किया गया- जबकि 44-46 किग्रा0 में वंशिका, 48-50 किग्रा0 में अंशिका (सहारनपुर) का चयन सहारनपुर मण्डल की अण्डर-17 जूनियर बालिका बॉक्सिंग टीम में किया गया ।
मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी झांसी में होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय अण्डर-17 जूनियर बालक व बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेगें- बॉक्सिंग खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में तबरेज, रितू, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे
