रिपोर्ट शहजाद बबलू धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
सहारनपुर गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनोती से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ नवयुवक खुलेआम अवैध हथियार लहराते हुए जन्मदिन की पार्टी मनाते नज़र आ रहे हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि केक चाकू से नहीं-बल्कि खुली तलवार से काटा गया और केक के साथ तमंचे रिवॉल्वर जैसा हथियार भी नजर आ रहा है कुछ लोगो का कहना है ।
की जश्न के दौरान फायरिंग और पोज देते हुए देर रात तक युवक मस्ती करते रहे और दबंगई की हद तो तब हो गई जब इस पूरी घटना की वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई

वीडियो में नाच-गाना-हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और बिना किसी भय के गैंगस्टर स्टाइल सेलिब्रेशन दिखाया गया है स्थानीय ग्रामीणों में भय और युवाओ मे जोश है ग्रामीणों का कहना है।
कि इस तरह के जन्मदिन अब दहशत का त्योहार बनते जा रहे हैं बर्थडे पार्टी’ का मतलब है तमंचा, तलवार और रीलें? लोग पूछ रहे हैं कि क्या पुलिस का डर खत्म हो चुका है और अब युवा खुलेआम हथियार लहराकर खुद को ताकतवर समझने लगे है
