Balrampur news:ईद उलअज़हा को शान्ति,पूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक संपन्न*

धारा लक्ष्य समाचार

विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ

उतरौला में आगामी त्योहार ईद उल-अज़हा को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना कोतवाली उतरौला परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने किया।
एसडीएम राजेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी जन मानस को त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु जागरुक किया। सीओ राघवेंद्र सिंह ने आपसी भाईचारा बनाकर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवकों को सलाह दिया।

किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल112, थाना स्थानीय पर सूचना देने व शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुपालन कराने एवं त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये शान्ति पूर्वक रूप से त्यौहार मनाने के लिये अपील किया ।प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जगह-जगह पुलिस गश्त और निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में लोगों ने भरोसा दिलाया कि ईद उल अजहा पर साफ सफाई और कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कुर्बानी के अवशेषों का उचित निस्तारण किया जाएगा ताकि किसी की भावना आहत न हो।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, धर्मगुरु, डीजे संचालक, ग्राम प्रहरी व अन्य लोग मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts