सहारनपुर न्यूज,:पौधारोपण को अपना संस्कार बनाएं: महापौर -महापौर ने रायवाला स्थित प्रभाकर उद्यान में ‘‘मां के नाम’’ किया पौधारोपण

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर। महापौर डॉ.अजय कुमार ने लोगों से पौधारोपण को अपना संस्कार बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती ।

वृक्ष न केवल हमें प्राण वायु देते है बल्कि अनेक वन्य जीवों व पक्षियों को आसरा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण संतुलन बनाने में भी सहयोग करते है। लोगों से कहा कि महानगर में वायु की शुद्धता को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें। महापौर ने पर्यावरण संतुलन के लिए पॉलीथिन के उपयोग न करने का भी आह्वान किया।

महापौर आज सुबह रायवाला स्थित निगम के पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर उद्यान में पौधारोपण के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, प्लास्टिक बैग के स्थान पर पेपर, जूट या कपडे़ के थैले का उपयोग करने, कम से कम कचरा पैदा करने, ऊर्जा और पानी का संरक्षण करने तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी।

इससे पूर्व महापौर व अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने नीम व लीची आदि फलदार पौधों का भी रोपण किया। उन्होंने नीम का एक पौधा ‘‘मॉं के नाम’’ भी लगाया। महापौर ने निगम के उद्यान विभाग को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा उन्हें रजिस्टर में चढ़ाने और जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, जेडएसओ राजीव चौधरी, पार्षद राजेंद्र कोहली व नीरज शर्मा, समाजसेवी आर के जैन के अलावा आईटीसी फोर्स के वालंटियर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts