धारा लक्ष्य समाचार पत्र
हैदरगढ़ बाराबंकी । क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमेला में नवनिर्मित लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत व प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा भाजपा सरकार में लाइब्रेरी , अन्नपूर्णा भवन पंचायत भवन जैसे आधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाकर विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी जैसी संसाधन शहरों व विदेशों में हुआ करते थे ।लेकिन भाजपा सरकार में गांव में लाइब्रेरी जैसी आधुनिक संसाधन का निर्माण कराया जा रहा है । पार्क बारात घर , स्टेडियम जैसी सुविधाएं मुहैया कराकर गांव को शहर की तरह विकसित किया जाएगा। प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी बन जाने से आसपास क्षेत्र के

विद्यार्थी यहां पर तैयारी कर सकेंगे । उन्होंने कहा भव्य लाइब्रेरी का निर्माण कर मॉडल के रूप में विकसित किया गया,इसके लिए प्रधान व पंचायत सचिव बधाई के पात्र हैं। खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां पर पुस्तके , न्यूज पेपर कंप्यूटर, आर ओ वाटर जैसी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी । विद्यार्थी यहां पर आईएएस पीसीएस जैसे कोर्स की तैयारी कर सकेंगे ।
इस मौके पर एडी ओ पंचायत विजय कुमार सैनी, पंचायत सचिव चंद्रभानु पांडेय, विंदराज यादव, अखिलेश मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री रंजीत सिंह महंत, धर्मेंद्र चौरसिया, दीपक तिवारी , पंचायत सचिव उदय शुक्ला सहित ब्लाक के पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
