धारा लक्ष्य समाचार
सहरानपुर।

कुर्बानी के दौरान फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टेटस पर पोस्ट न करें।जनपद सहारनपुर से में मोहम्मद आजाद सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि ईद उल अजहा पर कोई भी गलती ऐसी न करे जिससे कि माहौल खराब होने का खतरा बने, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करें, कुर्बानी जिस जगह पहले से की जा रही है उसी जगह कुर्बानी करें, खुली जगह पर कुर्बानी ना करें ब्लड नालियों में ना बहाए, व बच्चों को दूर रखे बच्चे गलती भी कर सकते है मास का टुकड़ उठाकर कहीं बाहर भी गिरा सकते है जिससे कि माहौल खराब होने का खतरा बन जाता है इन विशेष बातों का ध्यान रखते हुए कुर्बानी करें, कोई भी व्यक्ति माहौल को खराब करने का प्रयास करता नजर आए, तो उसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना व चौकी पर तुरंत सूचना दे, भाई चारा कायम रखते हुए त्यौहार मनाए एक अच्छा नागरिक होने का परिचय दे, शांतिपूर्वक तरीके से हर साल की तरह त्योहार को मनाए, आप सभी देशवासियों को ईद उल अजहा की बहुत बहुत दिली मुबारकबाद
