नगर निगम अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं saharanpur news

 

धारा लक्ष्य समाचार 

सहारनपुर।
वार्ड पांच में नगर निगम अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण, हाउस टैक्स, सफाई आदि. समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी।

अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जलकल वीबी सिंह, जेडएसओ राजीव चौधरी, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी आदि सड़क दूधली स्थित पार्षद मंसूर के आवास पर पहुंचे तथा लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने पेयजल लाइन डाले जाने के समय उखाड़ी गई गलियों व नालियों का निर्माण कराए जाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने, आवारा कुत्तों को पकड़ने, पानी निकासी व बिजली संबंधी समाएं रखी। कुछ लोगों का कहना था कि वर्षों पूर्व गांव में पेयजल लाइन डालने के लिए सड़कों व गलियों को उखाड़ा गया था जिनको आज तक ठीक नहीं कराया गया। कुछ लोगों ने पेयजल लाइन में लीकेज की समस्या बताई। स्कूल संचालक अंसार ने स्कूल के सामने की सड़क बनवाने की मांग की। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि पूरे गांव की कही पर भी निकासी नहीं है। शहजाद,डा. मंसूर अली, मुहम्मद सलीम, तनवीर,मुनीर अलीम मुहम्मद अनस, आदि रहे।
…..

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts