Ayodhya news:शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनने तक अस्थाई व्यवस्था की जाएगी, नगर विधायक नें की मुलाक़ात

किसी को नहीं होगा कोई नुकसान, प्रभावितों का किया जाएगा पुनर्वास – विधायक

चौक शापिंग काम्पलेक्स के प्रभावितों से अधिकारियों संग मिले विधायक

पीएम-सीएम आवास योजना से मिलेगा मकान

नौशाद आलम धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

अयोध्या। चौक में प्रस्तावित शापिंग कॉम्पलेक्स बनने के प्रभावितों से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मुलाकात किया। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि किसी का नुक्सान नही होंने दिया जाएगा। जिनकी दुकान या मकान गिराया गया है उनका व्यवस्थित पुनर्वास किया जाएगा।

उन्होंने काम्पलेक्स के ले-आउट को देखा तथा अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने बताया कि शॉपिंग काम्पलेक्स बनने में प्रभावित लोगों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। जिनके मकान गए है उन्हें पीएम आवास योजना व सीएम आवास योजना के तहत मकान दिया जाएगा। उसी स्थल पर काम्पलेक्स के निर्माण होने तक 110 अस्थाई दुकानें बनाई जाएंगी।

जिन्हें प्रभावित दुकानदारों को दिया जाएगा। जिससे उनका व्यापार निर्बाध रूप से चलता रहे। उन्होंने कहा कि चौक बाजार क्षेत्र में प्रस्तावित यह परियोजना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, शहरी स्वरूप और व्यवसायिक विकास को एक नई दिशा देगी। योजना के अनुसार, यहां दोपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए अत्याधुनिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह आधुनिक काम्प्लेक्स न केवल स्थानीय व्यापारियों के लिए नए व्यापारिक अवसर खोलेगा, बल्कि शहरवासियों को बेहतरीन खरीदारी और खानपान का अनुभव भी देगा।

इसके बन जाने से चौक में पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। मौके पर एसडीएम सदर, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts