हैदरगढ़ बाराबंकी। विपरीत दिशा से आ रही कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र लगभग एक पखवाड़ा पूर्व गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। पिता के उपचार से छुट्टी के बाद पुलिस के पास पहुचकर पुत्र ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर मजरे ककरी गांव निवासी यश वर्मा गत 5 जून को सुबह 10 बजे अपने पिता सर्वेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय मिश्री लाल को मोटरसाइकिल पर बैठाकर तेजवापुर जा रहे थे कि तभी सरैया गांव के पहले सामने से तेज रफ्तार व गलत साइड से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी।

जिसमें पिता पुत्र घायल हो गए थे गंभीर रूप से घायल पिता का पैर टूटकर हड्डी बाहर निकल आई थी। घायलों की हालत गंभीर देखकर वाहन चालक कोतवाली हैदरगढ़ के बबुआपुर गांव निवासी शिवसागर सिंह पुत्र देव बक्स सिंह मौके से भाग निकले थे। यश वर्मा ने बताया कि घटना के बाद अपने पिता को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज ले गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था।
इसके बाद वह अपने पिता का इलाज मोहनलालगंज स्थित सिग्मा हॉस्पिटल में करवा रहा है।
