Barabanki:बार-बार लिखित शिकायत के बावजूद भी तालाब का नहीं हट रहा अतिक्रमण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से हुई शिकायत

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

……श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन एस त्यागी के द्वारा कई बार तहसील दिवस, मुख्यमंत्री पोर्टल पर तालाब गाटा संख्या 203 रब्बा0,228 हे स्थित ग्राम फतेहगंज परगना सूरजपुर तहसील रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी मैं एक विशेष समुदाय के द्वारा पहले मदरसा के रूप में अतिक्रमण किया गया।

उसके बाद मदरसा को बंद कर मस्जिद के रूप में पूरी तरह अतिक्रमण किया जा चुका है। जिसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए बार-बार शिकायत की गई लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार की संलिपिता के चलते अतिक्रमण न हटवाकर झूठी मनगढ़ंत कार्रवाई के रूप में धारा 67 की कार्रवाई एक व्यक्ति के ऊपर की गई ।

जब दूसरी बार शिकायत हुई तब दोबारा दूसरे व्यक्ति के नाम धारा 67 की कार्रवाई बना दी गई। इस तरह राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उच्च अधिकारियों को बार-बार गुमराह करके संविधान एवं सरकार की मनसा की विपरीत कार्य किया जा रहा है। राजस्व विभाग के द्वारा धारा 67 की कार्यवाही पूर्ण तया असंवैधानिक है।

जिसकी आज लिखित शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस तहसील रामसनेहीघाट में आए जिला अधिकारी जनपद बाराबंकी से करते हुए तत्काल सुरक्षित भूमि तालाब से अतिक्रमण मुक्त एवं दोषी राजस्व कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts