Haidaergadh Barabanki :भूमि पैमाइश के दौरान आपस भिड़े दो पक्ष, बीच बचाव के दौरान राजस्व टीम सहित पुलिस कर्मियों को आई चोटें

बाराबंकी : भूमि पैमाइश के दौरान आपस भिड़े दो पक्ष, बीच बचाव के दौरान राजस्व टीम सहित पुलिस कर्मियों को आई चोटें राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार की तहरीर पर 24 नामजद व 20 अज्ञात पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मौके से 2 लोगों को हिरासत में लिया थाना क्षेत्र के सहापुर निवासी अखिलेश सिंह की भूमि गोसियामऊ गांव निकट गोमती नदी पार कर दादूपुर के पास 10 बीघा भूमि स्थित है,

जिसपर पिछले कई वर्षों से लोगों का था कब्जा।एसडीएम कोर्ट हैदरगढ़ में पैमाइश के मुकदमे के बाद निर्देश पर गठित हुई राजस्व टीम के नेतृत्व में भूमि का शुरू हुआ था सीमांकन, माप करते समय द्वितीय पक्ष के सैकड़ों लोग लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंच कर प्रथम पक्ष पर हुए हमलावर सुबेहा थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिंह ने बताया कानूनगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया ।

और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के गोसियामऊ गोमती नदी पार का है पूरा मामला।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts