Barabanki:लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।

धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट कुलदीप शर्मा (k.k.)

बाराबंकी/ हैदरगढ़ तहसील लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने जनपद हापुड़ में लेखपाल के साथ हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सचिन यादव को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि जनपद हापुड़ में जिला अधिकारी के दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीड़ात्मक कार्यवाही से तनाव ग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु की घटना निंदनीय है। जिस पर प्रभावी कार्यवाही किया जाए।

तो वहीं लेखपाल संघ ने यह भी कहा है कि जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा अधीनस्थ लेखपाल के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़ात्मक कार्यवाही के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई है।

इस हृदय विदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत हैं तथा आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक में तहसील दिवस, थाना दिवस व समाधान दिवस तथा ग्राम चौपाल के दौरान अधीनस्थ लेखपालों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है,

जिससे कर्मचारी तनाव व डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे हैं जिसकी लेखपाल संघ घोर निंदा करता है तथा मृतक लेखपाल पर आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा मृतक के परिवार को योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्ति दिलाई जाए व जांच रिपोर्ट प्राप्त कर दोषी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए लेखपाल संघ यही मांग करता है।

, अन्यथा मांगे न मानी जाने पर लेखपाल संघ आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इस मौके पर लेखपाल संघ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,मंत्री राहुल कनोजिया,उपमंत्री सणिकांत,उपाध्यक्ष कनिष्ठ सादिब अली,दीपचंद्र शर्मा,शिवकरण,प्रशांत अवस्थी,एसकुमार,राघवेंद्र,नवनीता विश्वास,रूबी यादव,रेखा आदि लेखपाल उपस्थित रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts