धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह निघासन(खीरी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में तैनात तेजतर्रार ईमानदार डाक्टर त्रिभुवन सिंह ने कामय की जनहित में एक अलग पहचान और मिशाल उक्त डाक्टर को कथित लोग अपने फायदे हेतु इस्तेमाल करना चाह रहे थे। पर जब उनकी दाल नही गली तो एक राय होकर संयंत्र होकर बदनाम करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।जिससे क्षेत्र के लोगों में संयंत्र करने वालों के प्रति खासा रोष व्याप्त हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में तत्कालीन अधीक्षक रहे डाक्टर…
Read More