बाराबंकी यूपी । शहर में नियमों को दर-किनार कर फर्राटा भरने वाले ई रिक्शा- ऑटो पर अंकुश लगाने की दिशा में परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही जारी हैद्य इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी, बिना फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेन्स, नाबालिगो द्वारा संचालन समेत सामग्री ढोने वाले ई रिक्शा को जब्त किया गयाद्य। आज सोमवार को शहर के व्यस्तम पल्हरी चौराहे पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक की संयुक्त टीम ने ओवरलोड, बिना पंजीकरण, फिटनेस के संचालन करते मिलने पर 10 ई-रिक्शा को थाना मंड़ी मे बंद…
Read MoreTag: बिना पंजीकरण
बिना पंजीकरण,फिटनेस मिलने पर एआरटीओ ने किये 5 ई-रिक्शा सीज, 6 चालान
बाराबंकी। मानको का उल्लंघन कर सड़को पर बिना फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के विरुद्ध परिवहन विभाग अंकुश लगाता दिखाई दे रहा है। इस दौरान बिना पंजीकरण, फिटनेस समेत जर्जर हालत के ई-रिक्शा को जब्त किया गया। आज रविवार को बाराबंकी-गोण्ड़ा-बहराइच मार्ग पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला की टीम ने बिना पंजीकरण, फिटनेस समेत नाबालिग द्वारा संचालन करते मिलने पर 5 ई-रिक्शा को थाना मंड़ी मे बंद किया। तथा 6 ई-रिक्शा के अन्य अभियोगो मे चालान किये। नोट: अगर आपको यह खबर…
Read More