धारा लक्ष्य समाचार
रामपुर मनीहारन
कस्बे में पीठ बाजार स्थित पूर्व चेयरमेन प्रदीप चौधरी के आवास पर एसआईआर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने सभी बूथ अध्यक्षों को बीएलओ 2 निर्देश दिया कि वे एस आई आर के कार्य में बीएलओ का सहयोग करें और इसे समय से पूरा करने में अपनी भूमिका निभाए अपने बूथों पर एस आई आर का कार्य पूरा करने के लिए आप पूरी तरह से जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष प्रतिदिन अपनी कार्य संबंधी अपडेट करें जिस से समय पर कार्य की प्रगति में निगरानी की जा सके इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पवार, प्रमोद कौशिक, दीपक सैनी, सपन जैन, अनिल मनचंदा, निहाल वाल्मीकि, सूरज वाल्मीकि, विशाल देव, अनुज चौधरी, जसवीर सभासद, जोगिंदर सभासद ,इमरान मलिक ,अरुण कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
