डा दिनेश तिवारी
अयोध्या धारा लक्ष्य समाचार
कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के जमुना तालाब के पास स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर कर देने मे सफल रही हैं। जांच के दौरान चोरी का आरोपी कंपनी का कैशियर आदित्य प्रताप सिह ही निकाला जिसकै निशान देही पर पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 4 लाख 60 हजार रुपए बरामद कर लिया है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रा अधिकारी पीयूष पाल और प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कंपनी कर्मचारियों से पूछताछ में कैशियर आदित्य प्रकाश सिंह पर शक हुआ था। जिससे कोतवाली में लाकर कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी टूट गया। उसके उसके बताये स्थान पर स्थानीय पुलिस ने पूरी रकम बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्रा अधिकारी पियूष पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलती है प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के नेतृत्व में दो- टीम बनाई गई फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार की शिकायत पर मु०अ०सं० 83/25 धारा 305, 317(2) बी एन एस में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी सिर्फ लालच में आकर चोरी की थी। कोई मजबूरी नहीं थी पुलिस ने आरोपी का स्वास्थ परीक्षण करवाने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से मंगलवार को न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
