डा दिनेश तिवारी धारा लक्ष्य समाचार

अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में मोटर इनवर्टर स्टेबलाइजर एवं झटका मशीन आदि किसानो के खेती में प्रयोग होने वाले सामानों की चोरी करने वाले लोगों से गरीब किसान जो अपनी खेती को उगाने के लिए उसे बचाने के लिए किसी तरह से झटका मशीन लगाकर जंगली जानवर और छुट्टा पशुओं से बचाने में सफलता अर्जित करके परिवार के भोजन की व्यवस्था करने में जुटे किसान तब परेशान होते देखे गए जब नशेड़ी चोर उनकी इस तरह की छोटे-छोटे सामानों को चुराकर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करते हैं।

सभी पीडिंत किसानों की शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता बढाते हुए चोरो पर सिकंजा कसना शुरु कर दिया हैं। जिससे लोगों में पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने का कार्य शुरू करके चोरी में लगे नशेड़ी और पुराने चोरों को खोज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने से क्षेत्रिय किसान राहत की सांस ले रहे है।

क्षेत्र में इस तरह चोरी की घटना के दौरान मु० अ० सं० 82 / 25 धारा 303 (2) 317 (2) बी एन एस के तहत जांच के दौरान अमरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद निवासी ग्राम भदेसर खजुराहट तथा विकास चौहान उर्फ टंकल पुत्र स्व० रामनाथ निवासी ग्राम खजुरहट उम्र 25 वर्ष को रात्रि में लगभग 1:30 बजे साधन सहकारी समिति खजुराहट पर मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार किये जाने के बाद मंगलवार को न्यायालय भेजा गया है।

उक्त गिरफ्तार लोगों के पास से एक विद्यत मोटर ,एक आदत झटका मशीन ,एक आदत स्टेबलाइजर बरामद किया गया है।

तथा पूर्व के कई बरसों से चोरी और एनडीपीएस जैसे अपराधिक इतिहास का मुकदमा दर्ज होने पर गिरफ्तार करके उक्त धाराओं में न्यायिक हिरासत में मंगलवार को पेस करने पर कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस द्वारा जेल भेज दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts