Saharanpur:पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदुओं की हत्या के विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका व शाम के समय कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

राजकुमार सैनी  धारा लक्ष्य समाचार

छुटमलपुर।नगर छुटमलपुर में मनकामेश्वर मंदिर पर इकठा हुए,हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हृदय विदारक घटना पर दु:ख जाहिर करते हुये पाकिस्तान मुर्दाबाद नारों के साथ पाकिस्तान का पुतला फूंका शाम के समय सभी हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया-इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाकर की कार्रवाई की मांग इस दौरान हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु भी ईश्वर से प्रार्थना की और कहा इस हृदय विदारक घटना से संपूर्ण देश को झकझोर कर दिया है

निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी दिंवगत आत्मा को शांति प्रदान करें परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति, प्रदान करें ।

इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा ; भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सेन: व्यापारी नेता विकास गुप्ता भाजपा नगर प्रभारी छुटमलपुर मंजू शर्मा एडवोकेट, बजरंग दल नेता हरीश कौशिक संघ नगर परचारक सचिन कुमार अंकुर सैनी गौ रक्षा प्रमुख सोना पंडित अग्रवाल सभा अध्यक्ष विशाल बंसल समाजसेवी नीरज जैन पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष नवीन खुराना व्यापार नगर अध्यक्ष राजेश राणा, व्यापारी नेता देवराज पुंडीर सभासद रजत सभासद सुमित कंबोज सभासद अंकुर सैनी सभासद विकास तोमर अशोक गुप्ता हेमंत सैनी रोहित सैनी संदीप रोहिल्ला कन्हैया बंसल संजय अग्रवाल नवीन चौधरी सचिन बंसल सुशांत धीमान बृजेश गुप्ता विपिन गोयल मन्नू भोरवाल दीपक भोरवाल संजय बंसल सतपाल सैनी विनोद गोयल निकुंज गुप्ता राजपाल चौहान रविंदर धीमान शिवकुमार गुप्ता श्रीकांत सैनी मोहित धीमान सतपाल सैनी राजकुमार गर्ग भरत सेन योगेश सैनी सुरेंद्र सैनी हरीश सैनी राकेश कुमार विकास राठौड़ बब्बू राठौर दिनेश शर्मा, महिला शक्ति संगठन से उर्मिला सैनी बबीता कंबोज कमला देवी मीनू सैनी तोषी शर्मा रेनू कंबोज, अनुज जैन गगन वर्मा प्रतीक दत्त अंकित राज बिट्टू राणा लक्ष्य शर्मा दीक्षांत चौहान हिमांशु सैनी तुषार तोमर नमन वशिष्ठ आयुष कंबोज कपिल गुर्जर अंकित सैनी सहित हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts