धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। आतंकवाद देश के खिलॉफ नासूर है। इसकी पीड़ा को कांग्रेस पार्टी से ज्यादा कोई नही जानता। प्रिय नेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को आतंकवादियों के ताण्डव में खोया हैं। लेकिन हमने आतंकवाद से हार नही मानी कांग्रेस पार्टी ने कभी आतंकवाद से समझौता नही किया है।
जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में हुआ भीषण आतंकी हमला देश की एकता और अखण्डता पर कायराना हमला है। ये हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि भारत की लोकतान्त्रिक, धर्म निरपेक्ष और शान्तप्रिय सोच पर हमला है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जब सरकार की नीतियाँ विफल हो और खूफिया तन्त्र कमजोर, तब इस प्रकार की घटनायें होती है। आज जरूरत है।

कि, केन्द्र सरकार आतंकवाद के विरूद्ध बात नही कठोर कार्यवाही की नीति अपनायें। और आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में कठोर जवाब दें जिससे पुनः कोई आतंकवादी संगठन ऐसी कायराना हरकत करने की कोशिश न कर सके। कांग्रेस पार्टी इस दुःख की घड़ी में केन्द्र सरकार तथा शहीद हुऐ निर्दोष पर्यटकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और आतंकवाद की घोर निन्दा करती है।
उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुये आतंकी हमले में मारे गये शहीद पर्यटकों की याद मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इस दुखद घटना में अपनी जान गवां बैठे शहीदों को उनकी आत्मा की शांती के लिये 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पूर्व शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कही।
