Barabanki: पंचायत लोक़ विमर्श का आयोजन

धारा लक्ष्य समाचार रामसनेहीघाट, बाराबंकी। विकासखंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत हथौन्धा स्थित महाविद्यालय में इंडिया पंचायत फाउंडेशन, पंच परमेश्वर विद्यापीठ, तीसरी सरकार अभियान उत्तर प्रदेश एवं बिरजू संस्थान के तत्वावधान में पंचायती राज अधिनियम पर आधारित शोध कार्य के तहत ग्राम पंचायत लोक़ विमर्श का आयोजन किया गया।

लोक विमर्श में ग्राम प्रधान शैल कुमारी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मोहित सिंह, वार्ड सदस्य गुड़िया यादव, सद्गुरु सहित ग्राम सभा के कई सदस्य,अंगद यादव, मनीराम, विजय कुमार सहित ग्राम सभा के कई सदस्य व महिलाएं उपस्थित हुए। ग्राम सभा सदस्यों ने बताया कि सरकार के निर्देश पर गांव में काम कराए जाते हैं, प्रक्रिया का पालन कैसे हो, क्या प्रक्रिया है यह सब पुस्तकीय बातें हैं, व्यवहार में लाने के लिए कोई जानकारी या प्रशिक्षण नही मिलता है।

पंचायत की समितियों का गठन कागज पर होता है, उसकी बैठक भी नही होती है। जीपीडीपी निर्माण की कोई जागरूकता लोगों में नही है। रत्नेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक की प्रक्रिया विशेष बैठक का आयोजन और बैठक का कोरम आदि विषयों की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं है, लोक विमर्श इसी विषय को लेकर किया जा रहा है ताकि पंचायत का हर मतदाता पंचायत विकास में सहभागी बन सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts