हैदरगढ़ बाराबंकी। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर विकास खण्ड हैदरगढ़ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की बीडीओ संजीव कुमार गुप्ता द्वारा गई। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री का मधुबनी, बिहार से लाइव प्रसारण दिखाया गया।
खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत अखिलेश कुमार दुबे द्वारा पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित प्रधान ग्राम पंचायत रानीपुर श्री शिव दिनेश सिंह, प्रधान श्री माता फेर, प्रधान रनापुर राजीव मोहन तथा 05सफाई कर्मी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर विकास खण्ड के समस्त कर्मचारी अधिकारीगण तथा काफ़ी संख्य में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौजूद लोगों को स्वच्छ एवं सुजल गांव संकल्प की शपथ भी दिलाई गई।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
