Sitapur: प्रभात सामाजिक सेवा संस्थान गरीब परिवार के बच्चों का आधे शुल्क पर कर रहा एडमीशन

श्यामा कुमार मौर्य धारा लक्ष्य समाचार मिश्रिख (सीतापुर)मिश्रिख क्षेत्र में समांज सेवा का कार्य कर रही “प्रभात सामाजिक सेवा संस्था” मोहल्ला रामबाग में स्थित एसपीए पब्लिक स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिनकी आय सालाना एक लाख से कम है । उनके प्रतिभाशाली बच्चों का प्रवेश इंग्लिश मीडियम से नर्सरी से कक्षा 8 तक 50 प्रतिशत शिक्षण शुल्क पर करा रही है ।

वहीं प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी , प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षक , छोटे दुकानदार, लघु किसान ,राज मिस्त्री, बिल्डिंग , कार्पेंट्री आदि कार्य करने वाले वर्गों के बच्चों का प्रवेश कराया जा रहा है। प्रवेश प्रक्रिया 20 मई 2025 तक जारी रहेगी । इसमें इंग्लिश मीडियम से प्रवेश पर वार्षिक शिक्षण शुल्क का आधा शुल्क देना होगा । वह भी पैरंट अपनी सुविधा अनुसार दे सकते है ।

माता-पिता को बच्चों की अन्य शिक्षण सामग्री की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।इच्छुक व्यक्ति संस्था के कार्यालय मोहल्ला रामबाग निकट रविदास इंटर कालेज से सम्पर्क स्थापित करके विद्यालय में बच्चों का एडमीशन करा सकते है ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts