अरविंद पंवार जिला पंचायत सदस्य ग्राम भारसी को उनकी कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी,मेहनत ,पार्टी के लिए समर्पित वफादारी को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री माननीय जयंत चौधरी जी के निर्देश पर व खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ नीरपाल सिंह की संस्तुति पर खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दीपक तोमर जी द्वारा प्रदेश महासचिव एवं विनोद प्रधान जी ग्राम हूरमजपुर को जिलाध्यक्ष शामली बनाए जाने पर बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं

। अरविन्द पंवार और विनोद प्रधान जी ने पार्टी के नेतृत्व आभार प्रकट किया, और बताया कि हमारे नेता केन्द्रीय मंत्री आदरणीय जयंत चौधरी ने खेल खिलाड़ियों के लिए अपनी सम्पूर्ण सांसद निधि लगाने की घोषणा कर रखी है और हमारे पर के गाव कनियान मे अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये दे कर आधुनिक कबड्डी कोर्ट बनवाने का कार्य शुरू कर दिया, और प्रदेश और जिले मे खेल और खिलाड़ियों के लिए जायदा से जायदा काम करेगें,
