मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली
शामली। शहर के बीएसएम स्कूल में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा. अंकित गुप्ता ने बच्चों के दांतों की जांच की उनको जागरूक किया।
शनिवार को डा. गुप्ता ने 12 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों के मौखिक स्वास्थ्य की स्थिति और उनके दृष्टिकोण व दंत स्वच्छता का परीक्षण किया। इसके उपरांत डॉ. गुप्ता ने क्रॉस सेक्शनल अध्ययन के तहत विद्यार्थियों के दांतों और मसूड़े की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने प्रत्येक छात्र की मौखिक जांच कर दांतों से संबंधित समस्याओं की पहचान की और समय रहते उपचार के महत्व को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों के दातों की सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़ी अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दी।

ब्रश करने की सही विधि, खानपान की आदतों का दांतों पर प्रभाव और नियमित दंत जांच के महत्व को भी उन्होंने समझाया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ दांत, स्वस्थ जीवन की कुंजी है। छोटी उम्र से ही अगर हम सही आदतें विकसित करेंगे, तो आगे चलकर हमें किसी भी तरह की दंत समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मैनेजर छाया सिंह और चैयरमेन सूर्यवीर सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भविष्य को स्वस्थ और उज्ज्वल बनाने में सहायक है। विद्यालय हमेशा इस प्रकार की पहल को प्रोत्साहित करता रहेगां और हमें गर्व है कि हमारा विद्यालय ऐसे उपयोगी प्रयासों का हिस्सा बना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, उप प्रधानाचार्य आशु पंडित आदि मौजूद रहे।
