धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा*

बस्ती–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती के संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 28 अप्रैल 2025 सुबह10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा! उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की भर्ती अधिकारीगण इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती करेंगे! उन्होने बताया।
कि शैक्षिक योग्यता न्यूनतम स्नातक पास व आयु सीमा 18 से 35 वर्ष केवल पुरुषो के लिए, जिनके पास मोटर बाइक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है! कलेक्शन ऑफिसर पदों पर गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जोन हेतु निर्धारित टारगेट पर वेतनमान कुल-17550 रूपया + प्रोत्साहन राशि + बाइक भत्ता देय है! उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर प्रतिभाग कर सकते है!
