धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा
बस्ती, – जनपद में भष्ट अधिकारियों की मनमानी से भ्रष्ट्राचार अपनी चरम सीमाओं को कर रही पार साथ ही साथ योगी सरकार के जीरो टारलेंस नीतियों से खिलवाड़ कर सरकार की छवि को धूमिल करने मे आमदा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत मझौवा कला प्रथम में भुसुड़ी उरफ राय नगर से भितिया दीगर तक नहर की पटरी पर मिट्टी पाटई कार्य एमएसआर नंबर 298 लोहरौली में नहर के पुल से मुड़ाडीहा सरहद तक नहर की पटरी पर मिट्टी पाटई कार्य एमएसआर नंबर 302 दोनों साइडो पर मीडिया टीम के पड़ताल में सभी मजदूर सचिव की मेहरामनी से धरातल छोड कागजों में काम करते मिल रहे है।

दोनों साइडों में कुल मिलाकर 100 प्लस मनरेगा मजदूरों की फर्जी अटेंडेंस लग रही है। ब्लॉक रुधौली की ग्राम पंचायत मझौवा कला प्रथम मे पंचायतीराज विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से मनरेगा एक्ट की धज्जिया उड़ायी जा रही जिससे ग्राम पंचायत में आये दिन फर्जी मस्टरोल धड़ल्ले से जारी होने से फर्जी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज करा कर नियमों का उल्लंघन कर फर्जी भुगतानों से पंचायतीराज विभाग सवालों के घेरे में है।
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के भुगतान को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा जारी आदेशों को मझौवा कला प्रथम के पंचायत सचिव ठेंगा दिखा रहे हैं!
