धारा लक्ष्य समाचार
छुटमलपुर कार में सवार 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरे की हालत गंभीर मामला जानकारी में आया है कि कृष्णा पुत्र नितिन कुमार निवासी ग्राम मुज्जफराबाद उम्र करीब 17 व आकाश पुत्र सुबोध निवासी ग्राम मुज्जफराबाद वेगनार कार से पेट्रोल डलवाकर बरौली की और से घर की तरफ आ रहे थे ।

फतेहपुर की और से आ रही डी सी एम के साथ आमने सामने की भिड़त के कारण कृष्णा पुत्र नितिन की हालत गंभीर देखते हुए पुलिस व परिजनों दुवारा सी०एच०सी फतेहपुर लाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे म्रतक घोषित कर दिया पुलिस ने लिखा पढ़ी की कार्यवाही करते हुए डैडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर भेज दिया वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है परिजनों ने बताया कि कृष्णा का बड़ा भाई हाल ही मे फ़ौज में भर्ती हुआ है
तो वही आकाश पुत्र सुबोध की हालत गंभीर देखते हुए प्राइवेट गाड़ी से सहारनपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आकाश अपने घर का इकलौता लड़का है वहीं आकाश की हालत भी गंभीर बताई जा रही है
