Barabanki: जिलाधिकारी ने आरडीएसएस की प्रगति, विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति,

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी व प्रशिक्षु आईएएस के साथ विद्युत विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएसएस की प्रगति, विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति, बिलिंग की प्रगति, ऊर्जा प्राप्ति, अधिकतम लाइन हानि वाले पोषक पर कार्यवाही, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता, क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के सापेक्ष फ्रेश एवं ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता और एक मुश्त समाधान योजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि नई लाइन बनाने की प्रक्रिया में मैनपावर बढाकर विद्युत पोल आदि लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि लाइन बनाने आदि के कार्य में लगे श्रमिकों का भुगतान समय पर कर दिया जाए। सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि मीटर रीडर शुद्धता के साथ विद्युत बिलों की पर्ची निकाले जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने विद्युत बिलों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त लाइनों की तत्काल मरम्मत पर विभाग का बढ़ाया हौसला

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कई बार आंधी तूफान आने से तमाम जगहों पर विद्युत पोल व लाईनें क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात दिन लगकर विद्युत आपूर्ति को बहुत कम समय में पुनः चालू करवाया, जिससे इस बार जनता को समस्या नहीं होने पाई।

इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र है। बैठक में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विद्युत श्रीमती राजबाला सहित विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts