Barabanki: जिला कारागार का डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी, 29 अप्रैल। मंगलवार को जिलाधिकारी श्री शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाकारागार की बैरकों, जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम आदि की सघन चेकिंग की गई। इसके साथ ही कारागार परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, भोजन व्यवस्था तथा चिकित्सा सेवाओं का गहनता से अवलोकन किया गया। अधिकारी द्वय ने रसोईघर, बंदी बैरक, अस्पताल कक्ष, बंदी शाला आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बंदियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हों तथा बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो वर्तमान समय गर्मी को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाए। निरीक्षण के दौरान बन्दियों से मिलने आने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई।

निरीक्षण के अंत में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सुधारात्मक उपायों हेतु सुझाव भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री कुंदन कुमार, प्रशिक्षु आईएएस  तेजस के.,जेलर जे.पी.तिवारी सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts