Shamli: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किसान यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

धारा लक्ष्य समाचार मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

शामली पहलगाम में हुए आतंकी हमले की किसान यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करती है एवं राष्ट्रपति से अनुरोध करती है कि इस हमले की उच्च स्तरीय जाँच हो जिन लोगों ने भारत देश के नागरिकों पर हमला कर उनकी कायरता पूर्ण हत्या करने का काम किया है। वह किसी भी देश में हो वहां पर जाकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें आपसे आग्रह है कि आप भारत सरकार को निर्देशित करें कि जिन लोगों के साथ यह दुखदाई घटना हुई है उनके परिवारों को उचित मुआवजा देने का आदेश करें।

हम अपने देश वासियों से भी अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और आपस में भाईचारा बनाकर चलें देश का दुश्मन सबका दुश्मन है। उसपर कार्यवाही जरूर होगी। ज्ञापन राष्ट्रीय संगठन मंत्री महबूब अंसारी की अध्यक्षता में उमरदराज अंसारी, नगर अध्यक्ष

अनीस सैफी जिला महामन्त्री इातकार अंसारी, लाजिर नोशेर राणा, अविष्क, पुस्तकीम पिश्रामित्तल, पलूत्यागी, सारी भं मारी, झफान, मुष्टीडत्यागी रमन त्यागी सरफरार्फ शहिड भवानी राठिया राणा, डा0 आरिफ,

रईस राव, मण्डल अध्यक्ष पप्पू त्यागी, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश बारी, जिला महासचिव इस्तेकार अंसारी, जिला मंत्री आरिफ कुरेशी माबिन, नगर सचिव इरशाद सैफी, जिला सचिव डॉ० आरिफ, जिला सलाहकार हारून चौधरी आदि सैकड़ों किसान यूनियन के सदस्य मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment