Shamli: वर्ष 2025-26 का बजट बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया 

 धारा लक्ष्य समाचार मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

शामली। सर्वप्रथम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या-1 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय के आंकडे एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट ईओ विनोद कुमार सोलंकी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें आय 53 करोउ 22 लाख 94 हजार 368-रूपये एवं व्यय 40 करोड 43 लाख 2 हजार 736 रूपये तथा वर्ष 2025-26 का बजट बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।

बोर्ड बैठक में नागरिकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भवन कर व जलकर में छूट दिया जाना, बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया जिसमें 30 जून, 2025 तक टैक्स जमा कराने पर 15 प्रतिशत एवं एक जौलाई से 30 सितम्बर तक 10 प्रतिशत एवं एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर-2025 तक 5 प्रतिशत छूट का प्रावधान जनहित में किया गया। आने वाले समय में शहर में सभी भवनों का वार्डाे के अनुसार जीआईएस सर्वे कराया जायेगा।

जिससे भवनों को एक फिक्स नम्बर दिया जायेगा। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए, जल्द ही मल्टीलेयर पर्किंग बनवायी जायेगी तथा भीषण गर्मी को देखते हुए जनहित में शहर में मुख्य स्थानों पर 10 वाटर कूलर, ठंडे पानी की मशीन लगवायी जायेगी। जिसका प्रस्ताव भी बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।

इसके साथ-साथ कांवड यात्रा के दौरान पालिका द्वारा किये जाने वाली व्यवस्थाओं को भी सर्वसम्मति से पास किया गया तथा शहर की सफाई कार्य हेतु सफाई उपकरण एवं शहर को जगमग करने एवं पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृझ करने हेतु स्ट्रीट लाईट, हाई मास्क, छोटी स्काईलिफ्ट एवं विद्युत सामग्री क्रय किया जाना सर्वसम्मति से पास किया गया।

शामली नगर में जिन वार्डाे एवं मौहल्लों में पालिका की दुकाने स्थित है उन पर नाम परिवर्तन शुल्क निर्धारित कर लागू करने का प्रस्ताव पास किया गया एवं पालिका की दुकानों की किरायेदारों के नाम परिवर्तन शुल्क में भी कोई वृद्धि न करते हुए, प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके साथ-साथ शामली जिले में शामली विकास प्राद्यिकरण बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के लिए प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

चेयरमैन द्वारा उपस्थित सभी सभासदों को अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखने के लिए दो मिनट का समय प्रदान किया गया और सभासदों की समस्याओं को सुन कर, उन पर कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को मौके पर ही आदेश दिया गया। अन्त में अन्य प्रस्ताव मे एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। बोर्ड बैठक में 25 सभासदों में से 20 उपस्थित रहे। मौके पर सभासद हाजी साजिद, अजीत निर्वाल, नीरज, राजीव गोयल, सविता, अजय कुमार उर्फ बोबी, स्नेह निर्वाल, प्रमोद कुमार, आशीष गुप्ता, पूजा, हसीन अंसारी, शाहिदा, अनिल उपाध्याय, तोहिद रहमानी, डा. राजेन्द्र संगल, रोबिन गर्ग आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts