जम्मू कश्मीर: मौज पाकिस्तानी मर्द लेंगे, बच्चे मोदी जी पालेंगे

भारत में घुसपैठ का एक और फॉर्मूला दशकों से चलता रहा और हिंदुओं को इसके बारे में जानकारी तब मिली, जब अमित शाह ने देश के अंदर मौजूद सभी पाकिस्तानियों को फौरन देश से बाहर निकलने को कहा । अब पता ये चल रहा है कि देश के अंदर लाखों की संख्या में पाकिस्तानी मौज काट रहे हैं ।

पत्र पत्रिकाओं और मीडिया जगत से मिली जानकारी के मुताबिक देश में 5 लाख ऐसी भारतीय मुगलमान महिलाएं हैं जिन्होंने पाकिस्तानियों से निकाह किया है और ये महिलाएं बहुत तेजी से बच्चे पैदा कर रही हैं । सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय का दावा है कि इन 5 लाख मुगलमान महिलाओं में से ज्यादातर के न्यूनतम 5 बच्चे तो हैं हीं ।

ऐसे में अगर हिसाब किताब लगाएं तो 5 लाख महिलाओं के अगर 25 लाख बच्चे हुए तो इसका मतलब है कि इनकी कुल आबादी लगभग 30 लाख हो गई । ये 25 लाख बच्चे भी पैरेंट्स बन चुके हैं यानी इनके भी बच्चे हो चुके हैं । अगर एक के 3 बच्चे माने जाएं तो इसका मतलब ये हुआ कि ये कुल 75 लाख नाती पोते और हो गए ।

अब देखिए कुल हिसाब किताब

 

महिलाएं – 5 लाख

बच्चे – 25 लाख

नाती पोते- 75 लाख

 

कुल आबादी- 1 करोड़ 5 लाख

(भारतीय मुस्लिम महिलाओं से जन्मी पाकिस्तानी)

अब आप समझ पा रहे होंगे कि ये कितनी बड़ी साजिश देश के अंदर चल रही हैं । दरअसल सबसे बड़ी, अहम और चौंकाने वाली बात ये है कि ये सभी मुग्लिम महिलाएं बहुत ही चतुर हैं । गैरों पे करम, अपनों पे सितम । इनको भारत के अंदर 25 करोड़ मुगलमान पुरुषों में कोई मर्द नहीं मिला । इन्होंने मजा तो जाकर पाकिस्तान के मर्दों को दिया लेकिन बच्चे पैदा करने के लिए वीजा लेकर भारत आती हैं क्योंकि भारत में बेहतरीन और बहुत सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं हैं ।

सबसे बड़ी बात ये है कि कई मामलों में ये मुग्लिम महिलाएं बच्चों को लेकर अवैध रूप से भारत में भी रहती हैं और लॉन्ग टर्म वीजा के बहाने भारत की नागरिक सुलभ अर्थव्यवस्था का लाभ भी उठा रही हैं ।

अगर सरकार जांच करवाए तो ये भी बता चलेगा कि ये महिलाएं भारत की तमाम सरकारी योजनाओं की लाभार्थी भी हैं क्योंकि इन्होंने भारत की नागरिकता ही नहीं छोड़ी है ।

ये वैसे ही है जैसे वक्फ । वक्फ एक ऐसा षड़यंत्र था जिसको पहचानने में हिंदुओं को कई वर्ष लग गए और तब तक देश की 40 लाख एकड़ जमीन वक्फ लील गया । गुलामी के 700 साल में सिर्फ 50 हजार एकड़ जमीन वक्फ के नाम हुई थी लेकिन बीते 70 सालों में 40 लाख ज़मीन वक्फ के पेट में चली गई ।

हिंदुओं हर दम सोता ही रहता है इसीलिए खोता ही रहता है ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts