मौके पर पहुंचे एसपी ने दिया आश्वासन, धरना हुआ समाप्त
धारा लक्ष्य समाचार
सैय्यद जावेद क़ासिम सीतापुर। जनपद के महोली पत्रकार हत्याकांड खुलासे व परिजनों को सरकारी सहायता न मिलने से नाराज़ पत्रकार संगठनों, सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर जमा होकर ज़बरदस्त हंगामा किया।
जिसके बाद जूलूस की शक्ल में सभी लालबाग चौराहा स्थित अटल प्रतिमा पहुंचे। काफ़ी संख्या मे मौजूद लोगों की वजह से जाम लगना शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर एएसपी व कोतवाल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की पर वह लोग एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
आखिरकार नवांगत एसपी अंकुर अग्रवाल प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे और वार्ता की। प्रदर्शन कर रहे लोगों की कमान संभाले ऐपजा चेयरमैन रविन्द्र दीक्षित व अनुराग सारथी ने पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि हत्याकांड का पुलिस ने जो खुलासा किया है।

इस खुलासे से मृतक के परिजन व पत्रकारगण पूरी तरह असंतुष्ट हैं। मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए जिससे असली हत्यारे पकड़े जा सके। एसपी ने मांग पत्र लेते हुए कहा कि उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जाए, जिससे वह प्रकरण को जान सकें और आगे की कार्रवाई सही दिशा में की जा सके। उन्होंने सहायता राशि व नौकरी को लेकर शासन से पत्राचार करने की बात भी कही।
एसपी की बातों से संतुष्ट पत्रकारों ने नवागत एसपी अंकुर अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाएं। जिसके बाद सभी पत्रकार कलेक्ट्रेट धरना स्थल पहुंचे और चर्चा कर धरना समाप्त करने की घोषणा की गई।
बाक्स……….
पुलिस ने महोली तहसील पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक मंदिर पर रहने वाले बाबा सहित दो अन्य अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की थी, पुलिस ने दावा किया था की शुटरो के द्वारा पत्रकार की हत्या कराई गई थी, परंतु अभी तक दोनों शूटर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। परिजन लगातार मामले की सीबीआई जांच होने की मांग कर रहे हैं।
