धारा लक्ष्य समाचार शामली
मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली
शामली। फार्मासिस्ट पशु चिकित्सालय थानाभवन अनिल कुमार सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। जिसके चलते उनका पशु चिकित्साधिकारी के प्रांगण में सम्मान-सह-विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अनिल कुमार के विदाई समारोह के अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हे उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा
कि सेवानिवृत्त होने के बाद जीवन में अपने आप को व्यस्त रखें, स्वस्थ रहे और प्रसन्नता पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ चन्द्रभानु कश्यप मौजूद रहे।