Barabanki: गंदगी के बीच बैठकर विद्यार्थी करते शिक्षा ग्रहण वह रे पंचायती राज विभाग

जिन्हें गांव गालियां और विद्यालयों की साफ सफाई की जिम्मेदारी मिली है वह घरों में बैठकर ऐसो आराम कर रहे हैं वहीं ग्राम प्रधान उन्हें घर बैठे पैरोल देकर वेतन जारी कर रहे हैं ऐसा नहीं कि किसी जिम्मेदार को इसकी जानकारी ना हो सब कुछ जानते हुए भी सभी अंजान बने हुए हैं ।

मामला बाराबंकी जनपद के ब्लॉक व शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर की ग्राम पंचायत सेमरांवा का है जहां पर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है जो सफाई कर्मचारी के आने और ना आने की गवाही दे रही है लेकिन पंचायती राज विभाग भी क्या जो विद्यार्थियों की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है।

क्योंकि यहां पर कर्मचारी अपना कार्य नहीं बल्कि ग्राम प्रधान की जी हुजूरी में लगे रहते हैं एक ग्रामीण ने नाम ना छापने की अपील करते हुए यह बताया कि सफाई कर्मचारी आता है जो सिर्फ ग्राम प्रधान के घर के चारों तरफ साफ सफाई करके वापस चला जाता है।

गांव की नालियां गंदगी से बज -बजा रही है चारों तरफ झाड़ियां उगी है मच्छर पनप रहे हैं लेकिन सफाई कर्मचारी देखने तक नहीं आता है उसे जनता और विद्यालय से कोई भी लेना देना नहीं है तनखाह प्रधान देते हैं ।डीपीआरओ नितेश भोडले ने बताया कि वहां पर किसकी नियुक्ति है और क्यों सफाई नहीं की जा रही है इसकी जांच करा करयवाही की जाएगी ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts