Barabanki: स्वास्थ्य सेवा का अमिट अध्याय समाप्त: डॉ. नीलम गुप्ता ने 60 वर्षों बाद सौंपी सीएमएस की बागडोर, डॉ. ए.के. सिन्हा ने लिया मोर्चा संभालने का संकल्प

धारा लक्ष्य समाचार ब्लॉक संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता के नौकरी के 60 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होने प्रशासनिक पदभार से मुक्त होकर नये सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा को पदभार ग्रहण कराया गया।

बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता की सेवा के 60 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें प्रशासनिक पदभार से मुक्त कर नये सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा को पूर्व सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता ने सौंप दिया है।

इस मौके पर अस्पताल के डाक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ ने सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता को पुष्प गुच्छ आदि भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर अधीक्षक डाक्टर इकबाल ,डाक्टर अजीत सिंह, डाक्टर हसन सलीम डाक्टर गौरव नारायन डाक्टर तथीर फातिमा डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय डाक्टर स्मृति आहूजा डाक्टर गौरव कृष्ण, डाक्टर ए के प्रियदर्शी, डाक्टर नमश्री, रुपेश गुप्ता,चीफ फार्मासिस्ट आदि ने सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता के 60 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी है। पूर्व सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता अब चिकित्सीय सेवा प्रदान करेंगी।

सी एम एस का पदभार ग्रहण कर डाक्टर ए के सिन्हा ने पत्रकारों से कहा है कि पूर्व सी एम एस के मार्ग दर्शन में संयुक्त चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवायें दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। क्षेत्र की आवाम को शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु हर सम्भव प्रयास करुंगा।इस मौके पर दीपक, शत्रोहन सहित संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

Leave a Comment