बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र सैदनपुर में सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। चंदवारा थाना सफदरगंज के निवासी हंसराज अपने पुत्र जसवंत की मोटरसाइकिल पर बीच मे गेहूं रखकर सफदरगंज बदोसराय मार्ग से घर लौट रहा था ।
तभी कस्बा सैदनपुर अंग्रेजी शराब की दुकान के निकट आमने सामने से बाइक में टक्कर हो जाने से हंसराज गम्भीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पंहुचाया गया जंहा इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पंहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे सैदनपुर गांव के पास मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल की टक्कर में हंसराज सड़क पर गिर गए। सिर में चोट लगने से उन्हें बाइक चला रहे बेटे जसवंत स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार हेतु एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पंहुचाया जंहा मौजूद इमरजेंसी मे मौजूद डाक्टर जगदीश ने हसंराज को मृत घोषित कर दिया है।
कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
