Lucknow: संपर्क भाषा करती है विविधता में सामंजस्य स्थापित : एस.एस.आर. बाकरी

हिन्दी की प्रगति’ विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

लखनऊ। भाषा विभाग, उo प्रo शासन के नियंत्रणाधीन उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं शिया पीo जीo कॉलेज के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘ जनभाषा एवं संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी की प्रगति’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की संयोजक डॉ. अर्चना सिंह ने संगोष्ठी में सहभागिता कर रहे सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया , सभी अतिथियों का स्वागत शाल व माला पहना कर किया गया।

संगोष्ठी में शिया महाविद्यालय के सम्पत्ति अधिकारी डॉ. एम. एम. ऐजाज़ अतहर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं अपने वक्तव्य में उन्होंने मातृभाषा हिन्दी के महत्व को बताते हुए इस बात पर बल दिया कि हमे एहसासे कमतरी नही होना चाहिए और हमे अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए।

मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में हरि शंकर मिश्र, प्रोफेसर, हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय( से.नि.)ने जनभाषा एवं संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि साहित्य की भाषाऔर जनभाषा एक होती है, अवधी और ब्रजभाषा जनभाषा के रुप में प्रचलित रहीं। बोलियां छूट रही है और हिन्दी का मानक रूप संपर्क भाषा के रूप में विकसित हो रहा है।

संगोष्ठी के संरक्षक के रूप में शिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.एस.आर. बाकरी ने जनभाषा एवं संपर्क भाषा को समझाने के लिए कहा कि चीटियां आपस में कम्युनिकेशन करने के लिए कैमिकल सिगनल देती हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क भाषा विविधता में सामंजस्य स्थापित करती है।

कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस. एस. एच.आमिल जनभाषा एवं संपर्क भाषा हिन्दी पर चर्चा की एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

संगोष्ठी में हिन्दी विभाग के डॉ० आलोक यादव , डॉ० अर्चना सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किये। संगोष्ठी में डॉ.रश्मिशील ,प्रो. सिबतेन बेग, प्रो. एम. के. शुक्ला डॉ नगीना बानो ,मधुलिका चौधरी ने सहभागिता की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान की प्रतिनिधि अंजू सिंह उपस्थित रहीं। संगोष्ठी मे बड़ी संख्या मे छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts