Barabanki News: फर्जी बैंक मैनेजर बनकर धोखाधड़ी करने वाले से सायबर सेल ने वापस कराया धनराशि

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। स्वयं को बैंक मैनेजर बताकर सैलरी खाता बन्द होने का झांसा देकर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि 154,380/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक पवन कुमार पुत्र रामदास निवासी कोटवा मजरे इनायतपुर थाना कोठी बाराबंकी के साथ साइबर आपराधियों द्वारा स्वंय को एचडीएफसी बैंक मैनेजर बताकर सैलरी खाता बन्द होने का झांसा देकर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर व्हाट्सअप पर फाइल भेजकर धोखाधड़ी किये जाने का उल्लेख किया गया ।

संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय साइबर सेल, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, ⁠उ०नि० इफ़लाक़ अहमद ख़ा, ⁠मुख्य आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी सुधाकर सिंह भदौरिया, आरक्षी राजन यादव, आरक्षी अभिषेक चपराणा, ⁠आरक्षी अंकुश चौधरी आदि रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts