Barabanki News: समाजवादी लोग हिंसा का सहारा नहीं लेते: अरविन्द सिंह गोप 

रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में समाजवादियों ने दिया धरना

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। हम समाजवादी लोग संविधान और लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं हम हिंसा का सहारा नहीं लेते हमारा हथियार एकता शांति है जिसके दम पर सर्व समाज के हक अधिकारों की रक्षा सुरक्षा की लड़ाई लड़ते रहे हैं इस लड़ाई में ना झुकेंगे ना डरेंगे ना टूटेंगे और जब-जब पीडीए समाज को जुल्म और ज्याद्ती से दबाने का प्रयास होता हैं हम समाजवादी हर उस जुल्म के खिलाफ सीना तानकर हर संघर्ष करने को हरदम तैयार रहते हैं

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा गरीब कमजोरों के हक अधिकारों की रक्षा सुरक्षा के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार रहते हैं।

उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर और उनके काफिले पर किए गए

कायराना हमले के विरोध में जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में गन्ना दफ्तर प्रांगण में आयोजित विरोध प्रदर्शन धरने में रामजीलाल सुमन पर हुए हमले की निंदा करते हुए उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts