Barabanki News: प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करना बड़ी बात: डीएम शशांक त्रिपाठी

यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित किया

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सूची में प्रदेश की टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फूल-माला व मेडल पहनाकर उनका स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही अभिभावाकों, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को भी सम्मानित किया।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी सक्सेज स्टोरी जानी और भविष्य में उनके क्या सपने है इस विषय में भी बातचीत की और छात्र-छात्राओं से अपनी स्वयं की पढ़ाई और सफलता की कहानी शेयर करते हुए उन्हें आशीर्वचन दिया। मेधावियों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम कर मेधावियों ने जिले, स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाना और टॉप टेन में आना बड़ी बात है। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इन मेधावियों का हुआ सम्मान

जिले के छात्र जो प्रदेश की टॉप टेन मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उनमें हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 600 में 586 अंक हासिल किए हैं।

वो प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसके बाद श्री साईं इंटर कॉलेज की असना फातिमा जेैदी रही हैं। उन्होंने 600 में 584 अंक हासिल किए हैं। असना प्रदेश में चौथे स्थान पर रही है। इसके बाद महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज की गदीर फातिमा और सारिका पांडे रही हैं। दोनों ने 600 में 582 अंक हासिल किए हैं।

गदीर फातिमा और सारिका पांडे ने प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान हासिल किया। इसके बाद तहसील फतेहपुर के एसएसएमआईसी की छात्रा शुभी वर्मा रही हैं। उन्होंने 600 में 581 अंक हासिल किए हैं। वो प्रदेश की रैंकिंग में 7वें स्थान पर रही हैं। इसके बाद श्री साईं इंटर कॉलेज की छात्रा वृतिका वर्मा का स्थान रहा है।

उन्होंने 600 में 579 अंक हासिल करके प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की कलश वर्मा और जैदपुर के द मॉर्डन एकेडमी इंटर कॉलेज की छात्रा शगुफी मलिक ने 600 में से 578 अंक हासिल कर 10 वां स्थान प्राप्त किया हैं।

इंटरमीडिएट में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की अंशिका तिवारी ने प्रदेश की मेरिट में जगह बनाते हुए 500 में 480 अंक हासिल किए हैं और 5वें स्थान पर रही हैं। इन छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा निजामपुर गाँव के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र राम केवल और उनके माता-पिता को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

निजामपुर गाँव के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र बने राम केवल

निजामपुर, ब्लाक बनीकोडर तहसील रामसनेहीघाट, जिला बाराबंकी के निवासी राम केवल पुत्र श्री जगदीश ने आज़ादी के बाद निजामपुर गाँव के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रचा दिया। मानव की उत्पत्ति के बाद से अब तक तमाम पीढ़ियाँ गुज़रीं, किन्तु निजामपुर गांव, निकट अहमदपुर टोल प्लाजा, बाराबंकी का कोई भी व्यक्ति बोर्ड परीक्षा वर्ष -2024 तक हाईस्कूल परीक्षा पास नहीं कर पाया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कहा कि छात्र राम केवल ने जो रास्ता शुरू किया है, वो आने वाली पीढ़ियों को रोशनी दिखाएगा। पढ़ाई के प्रति उदासीन छात्रों के लिये राम केवल रोल मॉडल है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts