Barabanki News: गांव में फैली गंदगी सफाई कर्मी नदारत चौपाल में सफाई का बना रहा मुद्दा

सिरौली गौसपुर बाराबंकी

विकासखंड की दो अलग-अलग ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसने गांव में फैली गंदगी का मुद्दा छाया रहा।

पहली चौपाल ग्राम पंचायत रामपुर भवानीपुर के पंचायत भवन में आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों ने एक स्वर में ग्रामीणों ने कहा गांव में गंदगी फैली है। जगह-जगह कुडे के ढेर लगे हैं। सफाई कर्मी नदारत है। जबकि गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित है। ऐसे में निकलने वाली सडन से दुर्गंध आ रही है।

जिसकी शिकायत चौपाल में ग्रामीणों ने एक स्वर से किया। गांव के फुलवारी मोहल्ले में अबैध तरीके से दुकानदारों ने सड़क की पटरी पर कब्जा कर रखा है । जिससे आने-जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

दूसरी चौपाल ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बाहू के पंचायत भवन में आयोजित की गई। जिसमें विधवा पेंशन एक वृद्धा पेंशन एक परिवार रजिस्टर नकल एक दिव्यांग पेंशन एक पुलिया निर्माण के अतिरिक्त गांव की साफ सफाई को लेकर शिकायते आई।

मौके पर पंचायत सचिव आशीष यादव ने ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव को प्राइवेट सफाई कर्मचारी लगातार साफ सफाई करवाए जाने की बात कही है।

इस मौके पर पंचायत सचिव के अतिरिक्त ग्रामीण व पंचायत सहायक मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts