हैदरगढ़ बाराबंकी ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज सभागार में आज क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षा जगत से जुड़े हुए शिक्षाविदों की एक कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला के आयोजक एवं ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज के अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में तकनीकी रोजगार एवं गुणवत्ता परक शिक्षा की अति आवश्यकता है।
ऐसे में हम सभी का इस दिशा में अनवरत गंभीर प्रयास जारी रहना चाहिए, उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया श्री अवस्थी ने इस दिशा में ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 पास ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं उनके कॉलेज में हर वर्ष आयोजित परीक्षा में बैठकर श्रीमती प्रेमा अवस्थी सशक्तिकरण छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
इस योजना के अंतर्गत कॉलेज में संचालित स्नातक के सभी संकायों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। श्री अवस्थी ने उपस्थित सभी प्राचार्य एवं शिक्षा से जुड़े शिक्षाविदों से उच्चगुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के संदर्भ में परस्पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया इस अवसर पर क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज हैदरगढ़ ,
सार्वजनिक इंटर कॉलेज हैदरगढ़ ,सरस्वती जयंती इंटर कॉलेज त्रिवेदीगंज, बाल विकास इंटर कॉलेज कोठी, एचएल इंटर कॉलेज बाराबंकी, मां सिंह वाहिनी इंटर कॉलेज बाराबंकी ,गर्ल्स इंटर कॉलेज हैदरगढ़ आदि सहित एक दर्जन से अधिक इंटर कॉलेज के प्राचार्य को तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक-एक उच्च कोटि का कंप्यूटर सेट भी सभी को उपलब्ध कराया।

उपस्थित सभी प्राचार्य व शिक्षाविदों ने श्री अवस्थी की इस पहल की सराहना की और कहा की इस तरह की कार्यशालाएं निश्चित रूप से शिक्षा क्षेत्र में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करेंगी और आपसी तालमेल व विचार विमर्श से इस दिशा में और मजबूती से आगे बढ़ा जा सकेगा ।
कार्यशाला का समापन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लालमणि शुक्ला ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ,उधर दूसरी ओर महाविद्यालय कार्यालय सभागार में हैदरगढ़ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम अचल मिश्रा एवं उनकी टीम को पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री अवस्थी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को माल्यार्पण कर व शाल के रूप में अंग वस्त्र भेंट कर सभी का जोरदार स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष श्री मिश्र ने श्री अवस्थी को आश्वासन दिया कि उनकी एसोसिएशन हमेशा ग्राम्यांचल परिवार के साथ है
और हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। इस अवसर पर पंडित सिद्धार्थ अवस्थी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मिश्र को उच्च कोटि का एक कंप्यूटर सेट भी प्रदान किया।
