ब्लॉक संवाददाता
सिरौलीगौसपुर। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा, अधीक्षक डाक्टर इकबाल के साथ ओ पी डी, पैथालॉजी,पर्चा बनाने वाले कक्ष तथा संयुक्त चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण कर अस्पताल में साफ सफाई के बाबत सम्बंधितों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 595 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई हैं। सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा,अधीक्षक डाक्टर इकबाल ने पैथालॉजी,ओ पी डी,दवा काउन्टर दवा भन्डारण कक्ष आदि का निरीक्षण किया।सी एम एस ने पर्चा बनाने वाले कक्ष में पर्दें सही कराने साफ सफाई के लिए अस्पताल की सफाई कराने वाले कर्मचारी को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

ओ पी डी में डाक्टर कक्षों के निरीक्षण के साथ साथ पैथालॉजी लैब,दवा भन्डार एंव दवा वितरण कक्ष का सी एम एस ने निरीक्षण कर चीफ फार्मासिस्ट एंव फार्मासिस्ट को आवाश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि दवायें सुब्यवस्थि ढंग से रखी जांय।वाटर कूलर, सही ढंग से प्रयोग किया जाय ताकि मरीज व तीमारदारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
वार्डों का निरीक्षण करते हुए सी एम एस ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर बल देते हुए मरीज के साथ एक तीमारदार रुकने।तथा अस्पताल की सुरक्षा में लगे गार्डों को निर्देशित किया है कि वाहन सही ढंग से पार्क करवाये जांय।और इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति पान पुकार अस्पताल परिसर में न थूंके।यदि कोई भी थूंकता पाया गया तो शिकायत कर जुर्माना भी करवाया होगा।
