Barabanki News: प्रधानाध्यापक व पूर्व प्रधान के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता 

हैदरगढ़ बाराबंकी । कस्बा के गल्ला मंडी स्थित मांटेसरी स्कूल के संस्थापक प्रधानाध्यापक एवं पूर्व प्रधान कुँवर बहादुर सिंह(केबी) 70 वर्ष का गुरुवार की दोपहर बाद लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत के साथ-साथ ग्राम एवं क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

क्षेत्र के खरसतिया गांव निवासी पूर्व प्रधान केबी सिंह हैदरगढ़ के कस्बा मंडी स्थित कई दशक पूर्व से संचालित रामफेर सिंह मॉन्टेसरी स्कूल के प्रधाना ध्यापक थे और दमा रोग से पीड़ित थे। बताते हैं की बीते 3 दिन पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीएचईएल स्थित सूर्या हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।

गुरुवार दोपहर हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने लगभग तीन बजे अंतिम सांस ली। मौत की खबर आम होते ही उनके प्रशंसकों व शुभचिंतकों ने भारी संख्या में गांव पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से प्रधान ब्रजेश यादव, प्रधान शंकर बक्श सिंह, प्रधान सोनू सिंह,पूर्व सभासद कालिका प्रसाद,महेश वैश्य, गोरखनाथ सिंह, बाबू सुघर सिंह, बबलू सिंह सत्यम वैश्य, ब्रजेश मिश्रा,राजू सिंह सोनिकपुर, मनोज सिंह, परमानंद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शामिल रहे। दिवंगत श्री सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे गांव में ही किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts