Barabanki News: छज्जे को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

 पुलिस के सामने दी छज्जे गिरने की चेतावनी

धारा लक्ष्य समाचार 

बाराबंकी। थाना फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम गनेशपुरवा में दो पक्षों में छज्जे को लेकर बवाल हुआ। जिसमें एक पक्ष का कहना है की 2 मंजिल छत का छज्जा ना बनाया जाए , और दूसरा पक्ष अपनी दो मंजिल छत के ऊपर छज्जा निकल रहा है। जब दोनो पक्षो में छज्जे को लेकर बवाल होने लगा तब थाना फतेहपुर की पुलिस बल पहुंचकर निर्णय लिया कि छज्जा दो मंजिल के ऊपर है,।

इसमें किसी का नुकसान नहीं होगा, ना कोई ट्राली फंसेगी, ना कोई भी साधन फंसेगा, लेकिन दूसरा दबंग पक्ष पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि छज्जा नहीं निकलने देंगे। जो करना हो कर लो , दबंग पक्ष होने के कारण पुलिस भी घबराई हुई है,

और अपना काम नहीं कर पा रही है फतेहपुर पुलिस के सामने कुछ गाली गलौज और वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के सामने दबंग पक्ष छज्जे की बल्ली गिरते हुए दिख रहा है दबंग पक्ष बार-बार बंदूक से मारने की धमकी दे रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts