जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष, रामराज महामंत्री, नवीन कुमार रस्तोगी संयुक्त मंत्री प्रकाशन निर्वाचित
धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। ज़िला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के चुनाव मे शुक्रवार देर रात घोषित मतदगणना के परिणामों में अध्यक्ष पद पर पूर्व ज़िला बार अध्यक्ष अधिवक्ता नरेंद्र वर्मा ने अपने निकटतम प्रत्याशी अधिवक्ता रमन लाल द्विवेदी को पराजित कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश मिश्रा अधिक मतों से चुने गए ।
तो अधिवक्ता रामराज यादव ने अपने निकटतम प्रत्याशी अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव को कांटे की टक्कर मे हराकर महामंत्री पर विजयी हुए,अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अधिवक्ता नवीन कुमार रस्तोगी ने संयुक्त मंत्री ( प्रकाशन प्रभारी ), अधिवक्ता देवराम यादव संयुक्त मंत्री (प्रशासन प्रभारी),अधिवक्ता सुषमा शर्मा पुस्तकालय प्रभारी पद पर निर्वाचित हुई।


नवनिर्वाचित कार्यकारणी को निवर्तमान जिला बार अध्यक्ष अधिवक्ता हिसाल बारी किदवई, निवर्तमान महामंत्री अशोक कुमार वर्मा, अधिवक्ता हाईकोर्ट सरदार आलोक सिंह, अधिवक्ता सरदार राजा सिंह, पूर्व छात्रनेता – लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ अधिवक्ता दानिश सिद्दीकी,
अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव “हैप्पी”, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद महमूद किदवई, वरिष्ठ अधिवक्ता खुशीराम यादव, अधिवक्ता सरफराज हुसैन, अधिवक्ता संदीप कुमार, अधिवक्ता अजय यादव, अधिवक्ता मोहम्मद शारिक़, अधिवक्ता रोहित निगम “, अधिवक्ता प्रमोद यादव, अधिवक्ता मोहम्मद आमिर,
अधिवक्ता प्रदीप कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता प्रकाश शुक्ला, अधिवक्ता अबूबक्र अंसारी, अधिवक्ता राम वृक्ष यादव “मिक्की”, अधिवक्ता अधिवक्ता निर्मल श्रीवास्तव, अधिवक्ता गुड्डू तिवारी, अधिवक्ता मोहम्मद उबैद “गोलू”, अधिवक्ता रोहित यादव, एडवोकेट कुमारी प्रिया वर्मा, एडवोकेट कुमारी किरन वर्मा,
एडवोकेट सुनील कुमार, अधिवक्ता मुस्तेहसन जिम्मी,अधिवक्ता आशुतोष पाठक, अविनाश सिंह ,सार्थक सिंह, शादाब शेख़, नीतीश पांडेय , राहुल द्विवेदी, शावेज़ खान , मुकुल वाल्मीकि, जफरुल इस्लाम पप्पू,टॉय स्टोरी स्कूल के डायरेक्टर रेहान फरीदी, मोहम्मद शाद आदि ने फूल- माला पहनाकर मुबारक़बाद दी..!!
